मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डबल हेडर खेला जाएगा. दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे लखनऊ सुपरजायटंस (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान (MCA Stadium) पर होगा. लखनऊ ने अभी तक 10 में से सात मैच जीते हैं और वह 14 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. IPL 2022, RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज का किया फैसला
अंक तालिका में फिलहाल लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम दूसरे स्थान पर है. एक और जीत उसे प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंचा देगी. वहीं केकेआर की टीम 10 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीतना जरूरी है. ये मुकाबला केकेआर के लिए काफी अहम हैं.
बता दें कि इस महामुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान जहां केएल राहुल के हाथों में है, वहीं की केकेआर अगुवाई श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
पुणे के एमसीए स्टेडियम में अब तक 10 मैच खेले गए हैं, इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात मैच जीते हैं. इस सीजन में इस मैदान पर 2 बार 200 रन का स्कोर पार हुआ है. शाम का मुकाबला होने की वजह से इस पिच पर ओस का असर रहेगा. ऐसे में टॉस की भूमिका भी अहम रहेगी. यहां ओस की ज्यादा परेशानी नहीं है तो टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपरजायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्मंथ चमीरा और रवि बिश्नोई.
कोलकाता नाइटराइडर्स: बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और शिवम मावी.