IPL 2022, GT vs MI: गुजरात और मुंबई के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 51वां मुकाबला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा और टॉस 7 बजे होगा. गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने को केवल एक मैच जीतना है. गुजरात की कोशिश होगी कि मुंबई को हराकर वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली सीजन की पहली टीम बन जाए. IPL 2022, GT vs MI Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात और मुंबई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

वहीं, 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा हैं. इस सीजन मुंबई को एकमात्र जीत मिली तो 8 मैच खेलने के बाद. मुंबई ने अभी तक एक ही मुकाबला जीता है, जब उसने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से मात दी. गुजरात ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है और 10 में से 8 मैच जीते हैं. उसके 16 अंक हैं.

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बल्‍ला खामोस है. अभी तक तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव कुछ अच्‍छी पारियां खेलने में सफल रहे. आईपीएल के इस सीजन से मुंबई बाहर हो गई हैं.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

रोहित शर्मा

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा हैं. रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 153 रन बनाए हैं, उनका उच्चतम स्कोर 41 है, और उनका खराब औसत 16.29 का है, स्ट्राइक रेट भी 126.66 है. आज के मैच में रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी होगी.

लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड मूल के अनुभवी तेज गेंदबाज है अभी तक इस टूर्नामेंट में यह गुजरात टीम के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी है गुजरात को लॉकी फर्ग्यूसन से काफी उम्मीद होगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋतिक शोकीन, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, राइली मेरेडिथ.