मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला आज शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रात आठ बजे से खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरी बार आईपीएल फाइनल में अपनी सीट पक्की की है. वहीं, गुजरात टाइटंस का यह डेब्यू सीजन है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की जोड़ी पहले ही सीजन के फाइनल में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. दोनों टीमों ने इस सीजन में उम्दा प्रदर्शन किया हैं. IPL 2022 Final, GT vs RR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात और राजस्थान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
इस सीजन में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स 2 बार आमने-सामने हुए हैं. हर बार गुजरात ने बाजी मारी है. राजस्थान के खिलाफ हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर अब तक आउट भी नहीं हुए हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में अब तक ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन बढ़िया रहा है. ट्रेंट बोल्ट ने 15 मैच में 15 विकेट लिए हैं. नई गेंद से बोल्ट काफी खतरनाक साबित हुए हैं.
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने बनाए हैं. इस सीजन में जोस बटलर ने 16 मुकाबलों में 824 रन बनाए हैं. इस दौरान बटलर ने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. बटलर का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा है. उन्होंने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने नाबाद 106 रन बनाए थे.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
हार्दिक पांड्या
पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनमें कितना दम है. पांड्या आज के पहले क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. पांड्या ने इस सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं. इस सीजन में हार्दिक पांड्या ने 14 मैचों में 453 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं.
जोस बटलर
जोस बटलर ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़ें हैं. 146.96 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 824 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज पर आज सबकी नजरें रहेंगी. इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर लगातार ओरेंज कैप पर कब्जा बनाए रखने वाले बटलर पिछले कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से निराश दिखे हैं लेकिन आज बड़े मुकाबले में वो राजस्थान रॉयल्स के सबसे खास खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, कुलदीप यादव.