मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा. ये मुकाबला रात आठ बजे से शुरू होगा. अपना पहला आईपीएल खेल रही गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. गुजरात टाइटंस ने पहले क्वालिफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे क्वालिफायर में आरसीबी (RCB) को हराकर फाइऩल में दस्तक दी. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. IPL Final 2022: कल के फाइनल मुकाबले में इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें, कर सकते हैं धमाल
राजस्थान रॉयल्स की टीम की निगाहें को एक बार फिर स्टार बल्लेबाज जोस बटलर पर टिकी होंगी जो ओरेंज कैप की लिस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं. वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होगी. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार भी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करेगी.
बता दें कि इस महामुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कमान जहां संजू सैमसन के हाथों में है, वहीं की गुजरात टाइटंस अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. टी20 मुकाबलों में यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 174 रन रहा है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का औसत स्कोर 166 रन है. आंकड़ों को देखते हुए आज हाई स्कोरिंग मैच हो सकता हैं. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, कुलदीप यादव.