
मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन का फाइनल राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच रविवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस का यह पहला सीजन है और पहले ही साल, इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है. दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स भी 2008 के बाद पहला फाइनल खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस सीजन में अब तक 4 शतक जड़ चुके हैं. IPL 2022 Orange-Purple Cap Holder: यहां पढ़ें आईपीएल 2022 में ऑरेंज-पर्पल कैप पर है किन खिलाड़ियों का कब्जा
इस सीजन में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स 2 बार आमने-सामने हुए हैं. हर बार गुजरात ने बाजी मारी है. राजस्थान के खिलाफ हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर अब तक आउट भी नहीं हुए हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में अब तक ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन बढ़िया रहा है. ट्रेंट बोल्ट ने 15 मैच में 15 विकेट लिए हैं. नई गेंद से बोल्ट काफी खतरनाक साबित हुए हैं.
फाइनल मुकाबले में इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें:-
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने 16 पारियों में 59 की औसत से 824 रन बनाए हैं. जोस बटलर ने इस सीजन में 4 अर्धशतक भी जड़ा है. यानी 8 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. इस दौरान जोस बटलर का स्ट्राइक रेट 151 का रहा है. वहीं टीम का अन्य कोई बल्लेबाज 450 रन भी नहीं बना सका है. इससे उनके अच्छे प्रदर्शन को समझा जा सकता है.
हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में 4 अर्धशतकीय पारी के साथ 453 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 133 का है. वहीं टीम के ही एक अन्य बल्लेबाल डेविड मिलर ने 64 की औसत से 449 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 141 का है. हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर दोनों अब तक राजस्थान के खिलाफ 2 मैचों में आउट नहीं हुए हैं.
युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अब तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. युजवेंद्र चहल 20 की औसत से सबसे अधिक 26 विकेट चटकाए हैं. 40 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी लगभग 8 की है. वे हैट्रिक भी ले चुके हैं.
मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटंस की ओर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कंधों पर है. आईपीएल 2022 में मोहम्मद शमी ने अब तक 24 की औसत से 19 विकेट ले चुके हैं. 25 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 8 के करीब है.
बता दें कि जोस बटलर, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने मिलकर इस सीजन में 1700 से अधिक रन बनाए है. ये तीनों खिलाड़ी फाइनल में अहम रहेंगे. जोस बटलर जहां टीम को शुरुआत से संभालते हैं और आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. वहीं हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने मिडिल ऑर्डर में अब तक टीम की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन किया है.