IPL 2022 Final, GT vs RR: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 130 रनों पर रोका, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए

राजस्थान ने 12.1 ओवर में 79 रनों पर ही अपने चार महत्वूपर्ण विकेट खो दिए. इस बीच, शिमरोन हेटमायर और आर अश्विन भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. वहीं, 15 ओवर के आखिरी गेंद पर हार्दिक ने हेटमायर (11) को भी आउट कर दिया.

गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

अहमदाबाद: कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) (3/17) और रविश्रीनिवासन साई किशोर (R Sai Kishore) (2/20) की घातक गेंदबाजी की वजह से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल (IPL) के खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने 20 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स (RR) के नौ विकेट गिराकर 130 रनों पर दिया, जिससे गुजरात को 131 रनों का लक्ष्य मिला. IPL 2022 Final, GT vs RR: गुजरात टाइटंस ने की बेहतरीन गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स को 130 रनों पर रोका

टीम की ओर से जोस बटलर (39) और यशस्वी जायसवाल (22) ने सबसे अधिक रन बनाए. गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, रवि श्रीनिवासन साई किशोर ने दो विकेट झटके, जबकि यश दयाल, मोहम्मद शमी और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 44 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (22) दयाल के शिकार बन गए, जिससे उनके और बटलर के बीच 24 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इससे बाद, जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया. फिर बटलर और कप्तान सैमसन ने टीम का स्कोर 7 ओवरों के बाद 50 के पार पहुंचा दिया.

लेकिन गुजरात की कसी हुई गेंदबाजी के कारण राजस्थान आखिरी तक दबाव में रहा. इसका नतीजा यह हुआ कि 8.2 ओवर में कप्तान हार्दिक ने कप्तान सैमसन (14) को पवेलियन भेज दिया, जिससे राजस्थान को 60 रनों पर दूसरा झटका लगा. इसके बाद भी राजस्थान का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और देवदत्त पडिक्कल (2) को राशिद ने कैच आउट कराया और अगले ओवर में कप्तान हार्दिक ने बटलर (39) को चलता किया, जिससे टीम पूरी तरह से लड़खड़ाती गई.

राजस्थान ने 12.1 ओवर में 79 रनों पर ही अपने चार महत्वूपर्ण विकेट खो दिए. इस बीच, शिमरोन हेटमायर और आर अश्विन भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. वहीं, 15 ओवर के आखिरी गेंद पर हार्दिक ने हेटमायर (11) को भी आउट कर दिया.

अगले ओवर में आर साई किशोर ने अश्विन (6) को पवेलियन भेज दिया, जिससे राजस्थान ने 96 रनों के भीतर ही छह विकेट खो दिए. सातवें और आठवें नंबर पर आए रियान पराग और ट्रेंट बोल्ट ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन 18वे ओवर में साई किशोर की गेंद पर बोल्ट (11) आउट हो गए.

9वें स्थान पर आए ओबेद मैकॉय ने साई किशोर की गेंद पर छक्का लगाया. वहीं, 19वें ओवर में दयाल ने सिर्फ तीन रन दिए. 20वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने सात रन देकर पहले मैकॉय (8) को रन आउट, फिर पराग (15) को बोल्ड कर दिया, जिससे राजस्थान ने नौ विकेट खोकर 130 रन बनाए. अब गुजरात को पहले सीजन में ही ट्रॉफी जीतने के लिए 131 रन बनाने होंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\