IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को मिला एक और विस्फोटक बल्लेबाज, पृथ्वी शॉ के साथ कर सकता हैं पारी की शुरूआत

इस बार आईपीएल में 10 टीमें खिताबी के लिए आपस में भिड़ेंगी. ऐसे में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. दिल्ली कैपिटल्स को ग्रुप ए में चौथे नंबर पर जगह मिली है. नए नियमों के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो मैचों में टकराएगी.

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 26 मार्च से 10 टीमों के आईपीएल का खिताब जीतने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता हैं. एक बार फिर सभी की नजर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पर होगी. इस बार भी दिल्ली की कमान रिषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथ में है. दिल्ली कैपिटल्स इस बार आईपीएल में अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले आईपीएल में दिल्ली की टीम ने क्वालीफायर-2 तक का सफर किया था और केकेआर के हाथों शिकस्त के चलते फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी. IPL 2022: कप्तान ऋषभ पंत ने कहा- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अभ्यास करने में जुटे

दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में अंडर 19 टीम के कप्तान यश धुल को अपनी टीम में शामिल किया हैं. हाल ही में टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल में आए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर यश ढुल का एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें नेट्स में यश धुल शानदार तरीके से अपर कट शॉट खेलते नजर आ रहे हैं. आईपीएल के शुरुआती मैचों में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का खेलना मुश्किल है ऐसे में यश धुल टीम के लिए पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरूआत करने का मौका मिल सकता हैं.

आईपीएल 2021 में दिल्ली की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने की थी और अब वह एक बार फिर टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आईपीएल 2022 में दिल्ली अपना पहला मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. मुंबई और पुणे में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. लीग ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में, 15-15 मैच ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में होंगे.

इस बार आईपीएल में 10 टीमें खिताबी के लिए आपस में भिड़ेंगी. ऐसे में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. दिल्ली कैपिटल्स को ग्रुप ए में चौथे नंबर पर जगह मिली है. नए नियमों के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो मैचों में टकराएगी. डीसी का ग्रुप बी की नंबर चार टीम पंजाब किंग्स के साथ दो बार भिड़ेगी. वहीं, दिल्ली की ग्रुप बी की बाकी टीमों के साथ एक-एक बार टक्कर होगी.

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेबरमिचेल मार्श, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, टिम सीफर्ट, विकी ओस्तवाल, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Taskaree: 'तस्करी' के डायरेक्टर राघव एम. जैरथ ने खोला राज; बताया क्यों इमरान हाशमी हैं एक 'डीपली प्रिपेयर्ड' एक्टर और कैसा रहा नीरज पांडे के साथ अनुभव

\