IPL 2022, DC vs RR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बड़ी टक्कर होने वाली है. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स ने 6 मैचों में 8 अंक हासिल किए और वे अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्क के बीच खेला जाने वाला आज का मुकाबला पहले पुणे के एमसीए स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन दिल्ली टीम व दल में 6 कोरोना मामले आने के खुलासे के बाद इस मैच की जगह बदल दी गई हैं. आज का ये रोमांचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.

बता दें कि इस महामुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कमान जहां युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पर गेंद बल्‍ले पर अच्‍छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्‍लेबाजों का काम ज्‍यादा आसान हो जाता है. यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. वानखेड़े स्‍टेडियम की आउट फील्‍ड बहुत तेज है तो यहां हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

संभावित प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श,  सरफराज खान.

राजस्थान रॉयल्स: देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), करुण नायर, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मेकॉय.