IPL 2022, CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने सीएसके के सामने रखा 181 रन का टारगेट, लिविंगस्टोन ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी
11वां ओवर डालने आए कप्तान जडेजा की गेंद पर लिविंगस्टोन पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 32 गेंदों में 60 रन बनाकर अंबाती रायडू को कैच थमा बैठे, जिससे पंजाब ने 10.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए. इसके बाद पांचवें और छठे नंबर पर आए जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने तेज गति से रन बटोरे.
मुंबई: लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) (60) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (33) की शानदार पारी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 11वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 181 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 180 रन बनाए. टीम की ओर से धवन और लिविंगस्टोन के बीच 52 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी हुई. चेन्नई की ओर से क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) और ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने दो-दो विकेट झटके. वहीं ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo), मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक-एक विकेट लिया. IPL 2022, CSK vs PBKS: लियाम लिविंगस्टोन ने खेली शानदार पारी, पंजाब किंग्स ने सीएसके को दिया 181 रनों का लक्ष्य
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 72 रन जोड़े. इस दौरान कप्तान मयंक अग्रवाल (4) मुकेश की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अगले ओवर में भानुका राजपक्षे (9) रन आउट हो गए. हालांकि, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी की और कई बड़े शॉट लगाए.
इस बीच, 10वें ओवर में दोनों ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. वहीं, लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन ब्रावो के इसी ओवर में धवन चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंदों में 33 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इसी के साथ उनके और लिविंगस्टोन के बीच 52 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया.
11वां ओवर डालने आए कप्तान जडेजा की गेंद पर लिविंगस्टोन पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 32 गेंदों में 60 रन बनाकर अंबाती रायडू को कैच थमा बैठे, जिससे पंजाब ने 10.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए. इसके बाद पांचवें और छठे नंबर पर आए जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने तेज गति से रन बटोरे. इस दौरान जितेश ने कई शानदार शॉट लगाए, लेकिन प्रिटोरियस की गेंद पर जितेश तीन छक्कों की मदद से 17 गेंदों में 26 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
15 ओवर के बाद पंजाब ने पांच विकेट खोकर 147 रन बनाए. आखिरी के पांच ओवरों में गेंदबाजों ने सीएसके को मैच वापसी कराते हुए शाहरुख (6) को जॉर्डन ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद ओडियन स्मिथ (3) को पवेलियन भेज जॉर्डन ने अपना दूसरा विकेट झटका. 19वें ओवर में राहुल चाहर ने प्रिटोरियस की गेंद पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए. कगिसो रबाडा (12) और वैभव अरोड़ा (1) रन बनाकर नाबाद रहे.
इस तरह से पंजाब ने 20 ओवरों में आठ विकेट के गंवाकर 180 रन बनाए. अब चेन्नई को लीग में पहली जीत के लिए 181 रन बनाने होंगे.