मुंबई: डेवोन कॉनवे ( Devon Conway) (87) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी (DY Patil Stadium) में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 209 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) और कॉनवे ने 67 गेंदों में 110 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की. IPL 2022, CSK vs DC: डेवोन कॉनवे ने बल्ले से मचाया कोहराम, सीएसके के दिल्ली कैपिटल्स को दिया 209 रनों का टारगेट
दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद ने दो विकेट झटके, जबकि मिशेल मार्श ने एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने विस्फोटक शुरुआत की, क्योंकि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने बिना विकेट गंवाए पावरप्ले में 57 रन बनाए. इस दौरान, दोनों ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी. इसके बाद, ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए कॉनवे ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जिससे चेन्नई का स्कोर भी 10 ओवर के बाद 100 रन पर पहुंच गया.
वहीं, दूसरे छोर पर कॉनवे लगातार आक्रामक रूप से बल्लेबाजी कर रहे थे. इस बीच, चेन्नई को पहला झटका 110 रनों पर तब लगा, जब नॉर्टजे ने गायकवाड़ (41) को कैच आउट कराया. तीसरे नंबर पर आए शिवम दुबे ने कॉनवे का साथ दिया, जिससे 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 148 रन पर पहुंच गया.
17वें ओवर में खलील की गेंद पर कॉनवे सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 49 गेंदों में 87 रन बनाकर पंत को कैच थमा बैठे, जिससे चेन्नई को 169 रनों पर दूसरा झटका लगा. अगले ओवर में दुबे (32) को मार्श ने चलता किया. इसके बाद, पांचवें स्थान पर आए एमएस धोनी ने छक्के और चौके से शुरुआत की, जिससे 18 ओवर के बाद चेन्नई ने तीन विकेट गंवाकर 183 रन बनाए.
19वां ओवर डालने ने आए खलील ने अंबाती रायडू (5) को आउट कर 15 रन दिए. वहीं, 20वें ओवर में नॉर्टजे ने मोईन अली (9) और रॉबिन उथप्पा (0) को पवेलियन भेज सिर्फ 9 रन दिए, जिससे चेन्नई ने 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. धोनी (21) और ड्वेन ब्रावो (1) नाबाद रहे. अब दिल्ली को जीतने के लिए 209 रन बनाने होंगे.