![IPL 2022: सीएसके ने दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को दिखाया बाहर का रास्ता, इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन IPL 2022: सीएसके ने दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को दिखाया बाहर का रास्ता, इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/09/33-CSK-380x214.jpg)
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल में सीएसके (CSK) ने केकेआर (KKR) को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्ज़ा किया. अगले सीजन में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली ये टीम पूरी तरह से बदल जाएगी. अगले सीजन के शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा हैं, जिसमें सभी टीमें सिर्फ 4 पुराने खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन कर सकती है. एक खबर के मुताबिक एमएस धोनी को सीएसके ने तीन साल के लिए रिटेन कर लिया हैं. IPL 2022: सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने अपने आखिरी टी20 मैच को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात
सीएसके ने कप्तान एमएस धोनी के अलावा ये सीएसके के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन करने का फैसला किया है. इसके अलावा मोइन अली या सैम कुरेन को रिटेन कर सकती हैं. सीएसके टीम के उपकप्तान सुरेश रैना को रिटेन नहीं करेगी. सुरेश रैना धोनी के सबसे खास खिलाड़ी में से एक है. ऐसे में रैना को बाहर करने पर सभी सीएसके फैंस को बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाते है. आईपीएल में रैना का रिकॉर्ड शानदार रहा है. सुरेश रैना ने आईपीएल में अबतक कुल 205 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं.
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल 2021 में रैना का बल्ला नहीं चला और इस साल रैना ने 12 मुकाबलों में महज 160 रन ही बना सकें. ऐसे में रैना का आईपीएल करियर खत्म होने की ओर बढ़ रहा है.
इसे लेकर अभी तक सीएसके ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. अगले साल होने वाले आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें होने वाली हैं और ऑक्शन से पहले हर एक टीम सिर्फ 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. 30 नवंबर तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है.