IPL 2022: आईपीएल में सीएसके रच सकती हैं इतिहास, रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड खतरे में
सीएसके और मुंबई (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: बीसीसीआई (BCCI) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL )15वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की है. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. लीग ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में, 15-15 मैच ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में होंगे. IPL 2022 DC Schedule: आईपीएल में दिल्ली का पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई के साथ, यहां देखें DC का पूरा शेड्यूल

आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो दो टीमें मुंबई इंडियंस और सीएसके सबसे सफल रही हैं. पिछली बार आईपीएल का खिताब कप्तान एमएस धोनी की अगुआई में सीएसके ने जीता था. सीएसके की नजर इस सीजन अपना खिताब बचाने और टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक 5 बार चैंपियन बनने के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर होगी.

आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे अधिक पांच बार खिताब पर कब्जा किया है. मुंबई की टीम ने पहली बार 2013 में ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद रोहित की अगुआई में मुंबई ने 2015, 2017,2019 और 2020 में आइपीएल खिताब जीता. अगर एमएस धोनी अपनी टीम सीएसके को इस सीजन भी खिताब दिलाने में सफल रहे तो वह सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर लेंगे.

बता दें कि आईपीएल के फाइनल में पहुंचने का सर्वाधिक रिकॉर्ड सीएसके के नाम दर्ज है. सीएसके की टीम आईपीएल 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 और 2021 के फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. इस दौरान सीएसके ने चार बार 2010, 2011, 2018 औऱ 2021 में खिताब पर कब्जा किया हैं. धोनी के नाम सर्वाधिक बार फाइनल में हारने वाले कप्तान के रूप में अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है.

इस बार आईपीएल का आयोजन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटकर किया जा रहा है. चार बार की चैंपियन सीएसके को ग्रुप बी में टॉप पर जगह मिली है. नए नियमों के मुताबिक चार बार की चैंपियन सीएसके की अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो बार भिड़ंत होगी. इसके अलावा ग्रुप ए की नंबर एक टीम मुंबई इंडियन्स के साथ दो बार आमना-सामना होगा. इसके अलावा ग्रुप ए की बाकी की टीमों के साथ चेन्नई का एक-एक बार भिड़ेगी.