IPL 2022: आईपीएल शुरू होने से पहले लगा मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, पहले मुकाबले से बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर

मुंबई इंडियंस अपना दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव के खेलने की उम्मीद की जा रही है. तब तक सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. इस समय सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं ऐसे में मुंबई इंडियंस चाहेगी की सूर्यकुमार जल्द ही फिट होकर टीम में लौट आए.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अभी कुछ ही समय बचा हुआ है, लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. मुंबई का एक स्टार क्रिकेटर पर आईपीएल 2022 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2022 के पहले हफ्ते में खेलते दिखाई नहीं देंगे. मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलेगी. IPL 2022: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा- Mumbai Indians के साथ शुरुआत करने के लिए मैं उत्साहित हूं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे। सूर्यकुमार यादव को अपने अंगूठे की चोट से उबरने में वक्त लगेगा जिस वजह से वो पहला मैच में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि सूर्यकुमार यादव फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं. वो जल्द ही चोट से उबर जाएंगे. लेकिन अभी कहना मुश्किल है कि वो 27 मार्च को पहला मैच खेलेंगे.

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे, इसके बाद से ही सूर्यकुमार एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करके ही टीम इंडिया में जगह बनाई हैं और मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में उन्हें रिटेन भी किया था, ऐसे में सूर्यकुमार का ना खेलना रोहित शर्मा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

मुंबई इंडियंस अपना दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव के खेलने की उम्मीद की जा रही है. तब तक सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. इस समय सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं ऐसे में मुंबई इंडियंस चाहेगी की सूर्यकुमार जल्द ही फिट होकर टीम में लौट आए.

मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल के ख़िताब पर कब्जा किया है. इस बार भी मुंबई इंडियंस की टीम काफी तगड़ी नजर आ रही है. मुंबई के पास रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वहीं, जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज भी मौजूद हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\