IPL 2021: विराट कोहली का दावा, ये दिग्गज खिलाड़ी RCB को दिला सकते है आईपीएल का पहला टाइटल
आरसीबी ने 165 रन का लक्ष्य मिला था. टीम की जीत में विकेटकीपर खिलाड़ी श्रीकर भारत का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने आज 52 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के भी लगाए. ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से तीन विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीता.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 56वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को सात विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी नौवीं सफलता प्राप्त कर ली है. आरसीबी ने इस साल लगातार दूसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है. 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर में आरसीबी की टीम केकेआर (KKR) से टकराएगी. IPL 2021: आईपीएल इतिहास में इन टीमों ने मचाया है कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा बार 200 रन
आरसीबी ने 165 रन का लक्ष्य मिला था. टीम की जीत में विकेटकीपर खिलाड़ी श्रीकर भारत का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने आज 52 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के भी लगाए. ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से तीन विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीता.
मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करना अच्छा है. हमने उन्हें इस सत्र में दो बार हराया है. जिस तरह से एबी डिविलियर्स और श्रीकर भरत ने पहले बल्लेबाजी की वह अच्छी थी और फिर मैक्सवेल ने भी शानदार बक्केबाजी की.
कोहली ने कहा कि हमने टूर्नामेंट में ज्यादा लक्ष्य का पीछा नहीं किया है. लक्ष्य का पीछा करने से आपको प्लेऑफ में जाने के लिए एक अलग तरह का आत्मविश्वास मिलता है. इसलिए दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करना भी महत्वपूर्ण था.
11 अक्टूबर को एलिमिनेटर में आरसीबी की टीम केकेआर से टकराएगी. आरसीबी 18 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. सीएसके के भी 18 अंक हैं. लेकिन अच्छे रन रेट के कारण वह सीएसके अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ पहले और केकेआर 14 अंक के साथ चाैथे स्थान पर है. दूसरा क्वालिफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. बता दें कि दूसरे क्वालिफायर में पहले क्वालिफायर की हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता टीमों के बीच मुकाबला होगा. पहले क्वालिफायर और दूसरे क्वालिफायर की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. आरसीबी की निगाह पहले आईपीएल खिताब पर होगी.