मुंबई: शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल मुकाबले में सीएसके (CSk) ने केकेआर (KKR) को 27 रनों से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया. आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पुरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की और ऑरेंज कैप अपने नाम किया. इस बीच सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है. IPL 2021: इन भारतीय धुरंधरों ने आईपीएल 14 में मचाया सबसे ज्यादा कोहराम, सेलेक्टर्स की नजरें इन खिलाड़ियों पर
सुरेश रैना ने कहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में कंपीट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रैना ने गायकवाड़ की तुलना टीम के कप्तान एम एस धोनी से भी की. सुरेश रैना ने कहा कि एमएस धोनी की ही तरह ऋतुराज गायकवाड़ भी काफी शांत और कूल हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ अब पूरी तरह से तैयार हैं.
सुरेश रैना ने कहा कि जिस तरह से दबाव में ऋतुराज ने प्रदर्शन किया है वो शानदार है. यहां तक कि प्लेऑफ में भी उन्होंने बढ़िया खेला हैं. वो धोनी भाई की तरह ही शांत रहते हैं और काफी कड़ी मेहनत करते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में उम्दा प्रदर्शन किया और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. ऋतुराज ने 16 मैचों में 635 रन बनाए. वो आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं.
आईपीएल आईपीएल में भी ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और इसका श्रेय उन्होंने अपने कप्तान एमएस सिंह धोनी को दिया था. आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक कुल 14 सीजन खेले गए हैं. जिसमें पांच बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है तो वहीं विदेशी बल्लेबाज इस खिताब को नौ बार अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं.