IPL 2021: इन गेंदबाजों ने पिछले आईपीएल में मचाया था सबसे ज्यादा कोहराम, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

ट्रेंट बोल्ट (Photo Credits: Twitter/Mumbai Indians)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. आईपीएल सहित दुनिया भर में होने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है. आईपीएल में कई बार गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा हैं. आईपीएल के पिछले सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को फाइनल मुकाबले में हराकर लगातार दूसरी बार और आईपीएल इतिहास में पांचवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था. IPL 2021: आईपीएल में इन गेंदबाजों ने एक मैच में झटके हैं 5 विकेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

पिछले आईपीएल में कई गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में जबरजस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिला. टूर्नामेंट में गेंदबाजों के द्वारा कई जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले थे. पिछले सीजन जबरदस्त खेल दिखाते हुए कुछ गेंदबाजों ने सर्वाधिक विकेट चटकाए थे.

ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. बोल्ट ने पिछले सीजन में 25 विकेट अपने नाम किए थे. टूर्नामेंट में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन सीएसके के खिलाफ था. उन्होंने मात्र 18 रन देकर चार विकेट झटके थे.

कगिसो रबाडा

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी इस लिस्ट में हैं. रबाडा ने आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और पर्पल कैप पर कब्जा किया था.उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए टूर्नामेंट में 17 मुकाबलों में 30 विकेट चटकाए थे. रबाडा अपनी यॉर्कर और बाउंसर दोनों से घातक साबित हुए. ऐसे में दिल्ली की टीम को रबाडा से एक बार फिर उम्मीद होगी कि यूएई में इस सीजन के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करे.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के पिछले सीजन में पर्पल कैप की रेस में थे. हालांकि दिल्ली कैपिटल के पेसर ने यह रेस जीती, मगर बुमराह एक और आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रहे. बुमराह ने 15 मैचों में 27 विकेट झटके थे.

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 10 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को यूएई में होगी.

सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

Share Now

\