मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन को कोरोना वायरस महामारी के कारण सस्पेंड कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया है कि आईपीएल को इस सत्र के लिए स्थगित किया जा रहा है. आईपीएल पर कोविड का कहर : बालाजी की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद सीएसके-रॉयल्स् मैच स्थगित
खबरों के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों समेत कई खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई आईपीएल के इस सीजन के बाकी बचे मैचों को मुंबई स्थानांतरित करने पर विचार कर रही थी. लेकिन बात नहीं बन सकी. आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद आईपीएल के 14वें सीजन में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ होने वाले कोलकाता के मैच को टाल दिया गया था.
IPL suspended for this season: Vice-President BCCI Rajeev Shukla to ANI#COVID19 pic.twitter.com/K6VBK0W0WA
— ANI (@ANI) May 4, 2021
एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि मुंबई की योजना बनती है, तो आईपीएल के बाकी मैचों को इस सप्ताह के अंत तक मुंबई में स्थानांतरित किया जा सकता था. इसके लिए कई डबल हेडर के साथ एक रिजेक्टेड टूनार्मेंट शेड्यूल की आवश्यकता पड़ती. 30 मई से जून की शुरूआत तक आईपीएल फाइनल होने की भी संभावना थी. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट में भी आईपीएल को रोकने के लिए एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होने वाली थी.
Bombay High Court to hear on Thursday the PIL seeking direction to Board of Control for Cricket in India (BCCI) to cancel or postpone IPL 2021 due to current COVID19 situation
— ANI (@ANI) May 4, 2021
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए छह आयोजन स्थल थे, इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं. चेन्नई और मुंबई ने अपने मैचों की मेजबानी की है और अहमदाबाद तथा दिल्ली बाकी बचे मैचो की मेजबानी करने वाले थे. लेकिन इस बीच आईपीएल पर कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा और कई खिलाड़ी इसकी चपेट में आ गए है.
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के तीन सदस्य कोविड पाॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले सदस्यों में टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर शामिल है.