मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के कीवी बल्लेबाज केन विलियम्सन (Kane Williamson) पूरी तरह फिट होने को लेकर आश्वस्त हैं जिसके बाद वह जल्द ही टीम में वापसी करेंगे. विलियम्सन के फिट होकर वापस लौटने पर डेविड वार्नर की कप्तानी वाली टीम को राहत मिलेगी और उसका बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा. कीवी कप्तान केन विलियमसन की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, कही ये बड़ी बात
हैदराबाद को आईपीएल (IPL) के इस सीजन में रॉयल चेलेंजर बेंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इससे पहले मार्च में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर रहे थे.
विलियम्सन ने कहा, "रिकवरी अच्छी चल रही है और मेरा ध्यान दर्द से मुक्त होकर जल्द वापसी करने पर है. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं फिट होकर एक सप्ताह के अंदर वापसी करूंगा."
उन्होंने कहा, "रिहेब और अभ्यास में संतुलन बनाना जरूरी है. मैं जल्द से जल्द पूरी तरह फिट होने को लेकर आश्वस्त हूं."
विलियम्सन को हाल ही में चौथी बार सर रिचर्ड हेडली मेडल से सम्मानित किया गया था.