मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने सामने होगी. यह मैच शात साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) में खेला जाएगा. हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ये मैच हर हाल में जीतना पड़ेगा. राजस्थान की टीम के 9 मैचों में 8 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को 9 मैचों में सिर्फ एक सफलता मिली है. IPL 2021, RCB vs MI: हर्षल पटेल की हैट्रिक और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार प्रदर्शन के बदौलत आरसीबी ने एमआई को 54 रन से दी शिकस्त
दुबई में आज से पहले 2 बार ये दोनों टीम भिड़ चुकी हैं, जिसमें 1-1 जीत दोनों के नाम रही है. यानी मुकाबला यहां भी बराबर. राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सनराइजर्स पहले हाफ में तो खेले 7 मैचों में एक मुकाबला जीत भी गए थे. पर आईपीएल के दूसरे चरण में अभी तक उनका खाता नहीं खुला है. ऑरेंज आर्मी ने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं.
इस मैच में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर का बल्ला अभी तक ज्यादा कमाल नहीं किया हैं. डेविड वार्नर का अच्छे फॉर्म में आना बहुत जरुरी हैं. आज के मैच में सबकी नजर वार्नर पर ही टिकी रहेगी.
क्रिस मॉरिस
आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. मोरिस को राजस्थान न 16.25 करोड़ में खरीदा हैं. साउथ अफ्रीका के इस आल राउंडर ने आईपीएल में अभी तक कुछ खास नहीं किया हैं.
हेड टू हेड
राजस्थान और हैदराबाद के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 14 बार मैच खेल चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान को भी 7 मुकाबले में जीत मिली है.
कुल मैच: 14
सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 7
राजस्थान रॉयल्स जीता: 7
संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद.
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लिविस, यशस्वी जायसवाल, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, महिपाल लोमरोर, लियाम लिविंगस्टोन, मुस्तफिजुर रहमान, रियान पराग और चेतन सकारिया.