IPL 2021: रोमांचक मुकाबले में एबी डी विलियर्स की उम्दा बल्लेबाजी, बैंगलौर ने मुंबई को 2 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में बैंगलौर ने मुंबई को दो विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है. आरसीबी ने मुंबई द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में बैंगलौर ने मुंबई को दो विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है. आरसीबी ने मुंबई द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने 47 रन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पारी खेली. डी विलियर्स ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 27 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए.

एबी डी विलियर्स के अलावा टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंद में चार चौके की मदद से 33, वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंद में 10, रजत पाटीदार ने आठ गेंद में एक चौका की मदद से आठ,  ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39, शाहबाज अहमद ने दो गेंद में एक, डैनियल क्रिश्चियन ने तीन गेंद में एक, काइल जैमीसन ने चार गेंद में चार, हर्षल पटेल ने तीन गेंद में नाबाद चार और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: क्रिस लिन अपने 11वें आईपीएल अर्धशतक से चूके, मुंबई ने बैंगलौर को दिया 160 रन का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मार्को जानसेन ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. बुमराह ने कप्तान विराट कोहली और डैनियल क्रिश्चियन को आउट किया, वहीं जानसेन ने ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इन गेंदबाजों के अलावा टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट और क्रुनाल पांड्या ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाया.

Share Now

\