IPL 2021, RCB vs PBKS: एबी डिविलियर्स पर होगी सबकी निगाहें, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज यानी रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुवाई में आरसीबी ने 11 मैचों में 7 मुकाबले जीते हैं. कुल 14 अंकों के साथ आरसीबी अंकतालिका में तीसरे स्‍थान पर है. जबकि पंजाब किंग्‍स 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. IPL 2021, RCB vs PBKS, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आरसीबी और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

आईपीएल के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाली आरसीबी दूसरे चरण में अब तक कुछ खास नहीं पर पाई हैं. आरसीबी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. कप्तान विराट कोहली विनिंग काम्बिनेशन के साथ उतर सकते हैं. अगर आज का मुकाबला जीत कर आरसीबी दो और अंक जुटा लेती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो जाएगी.

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने केकेआर के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थी और आरसीबी के खिलाफ टीम इस जोड़ी से एक बार फिर अच्छी शुरुआत चाहेगी. पंजाब किंग्स ने भी दूसरे चरण में अभी तक चार मैच खेले है. पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में जगह बनाने का अभी भी मौका हैं. ऐसे में आज का मैच जीतकर पंजाब दो अंक लेकर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. पंजाब अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती हैं.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को 250 छक्के पूरे करने के लिए 3 छक्कों की जरूरत हैं. अगर आज के मैच में डिविलियर्स ने 3 छक्के जड़ दिए तो वो क्रिस गेल के बाद आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

मोहम्मद सिराज को आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की जरूरत है.

केएल राहुल पंजाब की टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से 67 रन दूर हैं. शॉन मार्श के नाम फिलहाल 2477 रन का रिकॉर्ड है.

केएल राहुल को ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए 20 रन और चाहिए. आईपीएल 2021 में पीबीकेएस ओपनर के 489 रन हैं, वहीं रुतुराज गायकवाड़ (508) इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

एक सीजन में बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में हर्षल पटेल सिर्फ दो विकेट पीछे हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में 26 विकेट झटके हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार (27) उनसे ऊपर हैं.

राहुल ने आईपीएल 2018 के बाद से आरसीबी के खिलाफ 412 रन बनाए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है. उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है.