IPL 2021: आरसीबी के हेड कोच माइक हेसन ने इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

आरसीबी 7 जीत के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार टीम अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे.

आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल के दूसरे चरण से पहले टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. आरसीबी ने 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. IPL 2021: दूसरे चरण के शुरू होने से पहले RCB की टीम में शामिल हुए ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, नए कोच का भी हुआ चयन

आरसीबी ने श्रीलंका के दाएं हाथ के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को अपने दल में शामिल किया है. हसरंगा के टीम से जुड़ते ही आरसीबी के हेड कोच माइक हेसन ने बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा है कि हसरंगा लंबे समय से फ्रेंचाइज के रडार पर थे और उनके लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

आरसीबी के हेड कोच माइक हेसन ने कहा कि आरसीबी के पास एक स्काउटिंग प्रोग्राम है जो पिछले दो सालों से काम कर रहा है. इसके जरिए क्रिकेट खेलने वाले हर एक खिलाड़ी के बारे में हमें जानकारी रहती है. पिछले आईपीएल में भी हमें रिप्लेसमेंट की जरूरत थी और वनिंदू हसरंगा बुलाने के लिए हमने कहा था. हसरंगा लोअर ऑर्डर में बैटिंग भी कर सकते हैं.

बता दें कि हसरंगा के अलावा तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा और टिम डेविड को टीम में जगह दी गई है. इन खिलाड़ियों को एडम जम्पा, डेनियल सैम्स और फिन एलन के स्थान पर टीम में शामिल किया है.

बता दें कि वानिंदु हसरंगा इस वक्त आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में नंबर-2 गेंदबाज हैं. टीम इंडिया जब श्रीलंका के दौरे पर गई थी. तब वानिंदु हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी के कहर से टीम इंडिया को बैकफूट पर ला दिया था.

आरसीबी 7 जीत के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार टीम अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए हसरंगा का चयन एक बेहतरीन विकल्प माना जा सकता है.

Share Now

\