IPL 2021 Qualifier 1, CSK vs DC: यहां पढ़ें आज के मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है 'येलो आर्मी'

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. दिनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला आज दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, वहीं इस रोमांचक मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे मैदान में आएंगे.

सीएसके (Photo Credits: Twitter)

अबू धाबी, 10 अक्टूबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. दिनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला आज दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, वहीं इस रोमांचक मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे मैदान में आएंगे. बात करें पहले क्वालीफायर मुकाबले में 'येलो आर्मी' किन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है तो वो इस प्रकार है-

फाफ डू प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे पारी की शुरुआत:

सीएसके के लिए अबतक फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सधी शुई शुरुआत दी है. डू प्लेसिस इस सीजन अबतक जहां 14 पारियों में 546 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, वहीं गायकवाड़ ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए 14 मैच की 14 पारियों में 44.41 की एवरेज से 533 रन बनाए हैं. ऐसे में शायद ही 'येलो आर्मी' आज के मुकाबले में अपने सलामी जोड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ करे.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Qualifier 1, CSK vs DC: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ समेत दिल्ली के इन पांच खिलाड़ियों के पास आज इतिहास रचने का मौका

इस प्रकार हो सकती है मध्यक्रम:

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी आज के मुकाबले में भी रैना की जगह रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. हालांकि उथप्पा मिले मौकों का कुछ खास फायदा नहीं उठा पाए हैं. सीएसके की मध्यक्रम की जिम्मेदारी मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, कप्तान एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के कंधो पर रहेगी. जडेजा ने निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती प्रदान की है.

इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम:

क्वालीफायर मुकाबले में तेज गेंदबाज दीपक चाहर, जोश हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर का खेलना कन्फर्म नजर आ रहा है. सीएसके की इस पेस तिकड़ी ने अपने प्रदर्शन से लोगों को खुब प्रभावित किया है. इसके अलावा टीम में चौथे गेंदबाज की भूमिका में ड्वेन ब्रावो नजर आ सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के कंधो पर रहेगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: वीरेंदर सहवाग ने मुंबई इंडियंस को दी ये खास सलाह, इन खिलाड़ियों को अगले ऑक्शन में रिटेन करने को कहा

डीसी के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले के लिए इस प्रकार हो सकती है सीएसके की टीम:

फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.

Share Now

\