IPL 2021 Points Table: आईपीएल के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले यहां पढ़ें अंकतालिका में सभी टीमों की क्या है वर्तमान स्थिति

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में ही रही है. इससे पहले इस सीजन का पहला चरण देश में खेला गया, लेकिन कुछ टीमों में कोविड के मामले सामने आने के बाद टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया. आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2021 (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 27 अगस्त: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में ही रही है. इससे पहले इस सीजन का पहला चरण देश में खेला गया, लेकिन कुछ टीमों में कोविड के मामले सामने आने के बाद टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया. आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के दूसरे चरण में फाइनल सहित कुल 31 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले दुबई, अबू धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे.

आईपीएल के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले बात करें अंकतालिका के वर्तमान स्थिति के बारे में तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपने आठ मुकाबलों के बाद छह जीत और दो हार के साथ 12 (0.547) अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है. वहीं धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अपने सात मुकाबलों में पांच जीत और दो हार के बाद 10 (1.263) अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर स्थित है.

Teams P W L Pts Nrr
Delhi Capitals 8 6 2 12 0.547
Chennai Super Kings 7 5 2 10 1.263
Royal Challengers Bangalore 7 5 2 10 -0.171
Mumbai Indians 7 4 3 8 0.062
Rajasthan Royals 7 3 4 6 -0.190
Punjab Kings 8 3 5 6 -0.368
Kolkata Knight Riders 7 2 5 4 -0.494
Sunrisers Hyderabad 7 1 6 2 -0.623

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल में इन धुरंधरों ने जड़े हैं सबसे ज्‍यादा शतक, भारत की तरफ से इस खिलाड़ी का नाम है दर्ज

इसके बाद कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम अपने सात मुकाबलों के बाद तीसरे, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम चौथे, राजस्थान रॉयल्स पांचवें, पंजाब किंग्स छठवें, कोलकाता नाईट राइडर्स सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठवें स्थान पर स्थित है.

आईपीएल 2021 के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम ने सर्वाधिक आठ-आठ मैच खेले थे, जबकि अन्य टीमों ने क्रमशः सात-सात मुकाबले खेले हैं. पहले चरण के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने सात मुकाबलों के बाद महज एक जीत और छह हार के साथ 2 (-0.623) अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर स्थित है.

Share Now

\