मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 201) में आज एक ही समय पर 2 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा. दोनों मुकाबले शाम साढ़े सात बजे खेले जाएंगे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 55वां मैच और आरसीबी (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच 56वां मैच खेला जाएगा. मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज हैदराबाद को काफी बड़े अंतर से हराना होगा. IPL 2021, MI vs SRH: मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
यह मैच अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीते है और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. मुंबई को आज कम से 170 रन से जीत दर्ज करनी होगी अगर उसे प्लेऑफ में जाना है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13 मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज की है और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है.
आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस का दबदबा है. मुंबई इंडियंस और हैदराबाद आईपीएल में अब तक कुल 17 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने कुल 9 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद को सिर्फ 8 मैचों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
रिद्धिमान साहा को टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 100 कैच तक पहुंचने के लिए 2 कैच चाहिए.
मनीष पांडे आईपीएल में 3,500 रन पूरे करने से 9 रन दूर हैं.
हार्दिक पांड्या को आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है.
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल में 2000 रन पूरे करने से 115 रन दूर हैं.
मनीष पांडे को भी टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए 26 रन चाहिए.
जिमी नीशम को टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए 75 रनों की जरूरत हैं.