IPL 2021 में इन 5 खिलाड़ियों की रही धूम, लगाए सबसे अधिक छक्के-चौके
इंडियन प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

IPL 2021: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां सीजन बीच सत्र में ही अनिश्चित काल के लिए रोकना पड़ा. आईपीएल 2021 के स्थगित किए जानें से पहले इस सीजन कुल 29 मैच खेले गए. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. ऐसे में हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आईपीएल 2021 के पांच ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जिन्होंने इस सीजन सर्वाधिक छक्के-चौके लगाए. उनके नाम इस प्रकार हैं-

केएल राहुल (KL Rahul):

आईपीएल 2021 में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल सबसे आगे रहे. उन्होंने इस सीजन कुल सर्वाधिक 16 छक्के लगाए. इसके अलावा उनके बल्ले से 27 चौके भी निकले. आईपीएल 2021 में वह सर्वाधिक चौके लगाने की रेस में चौथे स्थान पर स्थित हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल छोड़ने के बाद दुखी हुआ चेन्नई सुपर किंग्स का यह दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज, कहा...

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis):

आईपीएल 2021 में सर्वाधिक छक्के-चौके लगाने की रेस में फाफ डू प्लेसिस का भी नाम आता है. डू प्लेसिस ने इस सीजन सीएसके के लिए सात मैच खेलते हुए सात पारियों में 13 छक्के और 29 चौके लगाए. आईपीएल 2021 में डू प्लेसिस सर्वाधिक छक्के लगाने की रेस में छठवें स्थान पर स्थित रहे, वहीं चौके लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

जोस बटलर (Jos Buttler):

इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लिश विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर का आता है. बटलर ने आईपीएल 2021 में सात मैच खेलते हुए सात पारियों में 13 छक्के और 27 चौके लगाए. बटलर इस सीजन सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर स्थित हैं, वहीं चौके लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा IPL 2021 निलंबन के बाद खिलाड़ियों, कोचों और मैच अधिकारियों को भारत से सुरक्षित रुप से लाया जाएगा

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw):

इस लिस्ट में चौथा नाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का आता है. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए आठ मैच खेलते हुए आठ पारियों में 12 छक्के और 37 चौके लगाए. आईपीएल 2021 स्थगित होने से पहले वह छक्के लगाने की रेस में नौवें स्थान पर रहे, जबकि चौके लगाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर स्थित रहे.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan):

आईपीएल 2021 में सर्वाधिक छक्के-चौके लगाने की लिस्ट में पांचवां नाम शिखर धवन का आता है. उन्होंने इस सीजन कुल आठ छक्के और 43 चौके लगाए. आईपीएल 2021 में सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में धवन पहले स्थान पर स्थित हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल के बाकी मैचों को सितंबर में कराने पर विचार कर रहा बीसीसीआई

बात करें शिखर धवन के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 184 मैच खेलते हुए 183 पारियों में 35.3 की एवरेज से 5577 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 44 अर्धशतक दर्ज है. धवन का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 127.3 का है.