IPL 2021: आईपीएल छोड़ने के बाद दुखी हुआ चेन्नई सुपर किंग्स का यह दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज, कहा...
फाफ डू प्लेसिस (Photo Credits: Instagram/fafdup)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां सीजन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल 2021 के स्थगित किए जानें के बाद सभी खिलाड़ी अपने देश लौट रहे हैं. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दिग्गज अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने दक्षिण अफ्रीका लौटने से पहले भावुक संदेश दिया है. डू प्लेसिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आईपीएल 2021 को छोड़ने का दुःख हो रहा है साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के परिवार को भी. हमारी टीम इस साल बेहतरीन फॉर्म में थी. मैं लगातार यहां के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, ताकि वो इस मुश्किल समय से बाहर आ जाएं. कृपया आप सभी लोग अपना ध्यान रखें.'

बता दें कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में फाफ डू प्लेसिस का बल्ला जमकर बोल रहा था. इस सीजन उन्होंने टीम के लिए सात मैच खेलते हुए सात पारियों में 64.00 की एवरेज से 320 रन बनाए. इस दौरान डू प्लेसिस के बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली और एक मुकाबले में वह 95 रन बनाकर नाबाद रहे. आईपीएल 2021 में फाफ डू प्लेसिस का स्ट्राइक रेट 145.45 रहा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Faf du plessis (@fafdup)

यह भी पढ़ें- IPL 2021 में इन 5 युवा खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जल्द दे सकते हैं टीम इंडिया में दस्तक

बात करें फाफ डू प्लेसिस के पूरे आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 91 मैच खेलते हुए 84 पारियों में 35.0 की एवरेज से 2622 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 20 अर्धशतक दर्ज है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.0 रहा है.