IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां सीजन देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल 2021 के स्थगित किए जानें से पहले इस साल कुल 29 मैच खेले गए. इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी/गेंदबाजी से लोगों को खुब प्रभावित किया. ऐसे में आईपीएल 2021 के 29 मुकाबलों के बाद बात करें देश के ऐसे पांच युवा खिलाड़ियों के बारे में जो अपने उम्दा प्रदर्शन के बदौलत जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक दे सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal):
कर्नाटक (Karnataka) के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल का इस साल भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए आईपीएल के स्थगित होने से पहले छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 39.00 की एवरेज से 195 रन बनाए. पडिक्कल के बल्ले से इस दौरान एक शतक भी निकला. ऐसे में इस होनहार खिलाड़ी के उम्दा प्रदर्शन को देख ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी दस्तक दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने से इन 3 टीमों को हुआ फायदा, जानें कैसे
रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad):
इस लिस्ट में दूसरा नाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के 24 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का आता है. गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले सात मैच खेलते हुए सात पारियों में 28.00 की एवरेज से 196 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से कई दर्शनीय शॉट निकले जिसे देख लोग भावविभोर हो गए. गायकवाड़ के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन को देख कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan):
पंजाब किंग्स के 25 वर्षीय मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज शाहरुख खान ने निचले क्रम में अपने शानदार बल्लेबाजी से सबको खुब प्रभावित किया है. खान ने आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले पंजाब के लिए कई उपयोगी पारियां खेली. ऐसे में अगर उनका मैदान में ऐसा ही प्रदर्शन लगातार जारी रहा तो वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद Dale Steyn ने एक फैन का उड़ाया जोरदार मजाक, जानें वजह
हरप्रीत बरार (Harpreet Brar):
इस लिस्ट में चौथा नाम पंजाब किंग्स के 25 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हरप्रीत बरार का आता है. बरार ने आरसीबी के खिलाफ उम्दा ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो क्रिकेट के मैदान में अगर बरार का ऐसा ही उम्दा प्रदर्शन लगातार जारी रहा तो वह जल्द ही टीम इंडिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं.
चेतन सकारिया (Chetan Sakariya):
इस लिस्ट में पांचवां नाम राजस्थान रॉयल्स के 22 वर्षीय लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का आता है. सकारिया ने अपनी धारधार गेंदबाजी से सबको खुब प्रभावित किया है. उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए सात मैच खेलते हुए सात पारियों में 31.71 की एवरेज से सात विकेट चटकाए.
क्रिकेट के मैदान में सकारिया जिस कॉन्फिडेंस के साथ विपक्षी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी कर रहे थे उसे देखकर कहा जा सकता है कि वो दिन दूर नहीं जब वह टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.