IPL 2021: यहां पढ़ें इस सीजन अबतक किन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे लंबे सिक्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का रोमांच शुरू हो गया है. हर साल की तरह इस साल भी मैदान में खिलाड़ियों द्वारा आतिशी पारियां खेली जा रही हैं. इस दौरान बल्लेबाजों द्वारा गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी देखी जा रही है.

आईपीएल (Photo Credits: File Photo)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच शुरू हो गया है. हर साल की तरह इस साल भी मैदान में खिलाड़ियों द्वारा आतिशी पारियां खेली जा रही हैं. इस दौरान बल्लेबाजों द्वारा गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी देखी जा रही है. इसी कड़ी में बीते शनिवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेले गए एक मुकाबले में कैरेबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 105 मीटर का जबरदस्त छक्का लगाया, जो इस सीजन का अबतक का सबसे लंबा छक्का है. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 के नौ मैच बीत जानें के बाद इस सीजन किन पांच खिलाड़ियों ने अबतक सबसे लंबे छक्के लगाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard):

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड का नाम फिलहाल पहले स्थान पर है. पोलार्ड ने बीते मैच में हैदराबाद के अनुभवी स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) की गेंद पर 105 मीटर का लंबा छक्का लगाया. पोलार्ड ने इस मुकाबले में 22 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका की मदद से 35 रन की नाबाद पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: मुंबई के खिलाफ मिली तीसरी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को शामिल करने की बढ़ी मांग

ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल का आता है. मैक्‍सवेल इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 100 मीटर का छक्का लगा चूके हैं.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav):

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आता है. यादव ने केकेआर के खिलाफ पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर 99 मीटर का छक्का लगाया था.

मनीष पांडे (Manish Pandey):

चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के मध्यक्रम के अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे का नाम आता है. पांडे ने इस सीजन अबतक 96 मीटर का लंबा छक्का लगाया है.

अब्‍दुल समद (Abdul Samad):

इस लिस्ट में पांचवां बड़ा नाम सनराइजर्स हैदराबाद के ही 19 वर्षीय खिलाड़ी अब्‍दुल समद का आता है. समद ने इस सीजन अबतक 93 मीटर का लंबा छक्का लगाया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 RCB vs KKR: विराट कोहली बना सकते है ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे

बात करें अब्‍दुल समद के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 15 मैच खेलते हुए 11 पारियों में 19.6 की एवरेज से 137 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में इतने ही मैच की तीन पारियों में एक सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\