IPL 2021: मुंबई में नाइट कर्फ्यू के बीच खेला जाएगा आईपीएल, महाराष्ट्र सरकार ने इन नियमों के साथ दी अनुमति

बता दें कि मुंबई में आईपीएल के मैच 10 से 24 अप्रैल तक आयोजित किए गए हैं. इस दौरान छह टीमें- चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल, पंजाब किंग्स, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आपस में भिड़ेंगी. मुंबई में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 10 अप्रैल को खेला जाएगा.

आईपीएल (Photo Credits: IANS)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरू होने से पहले ही कोरोना (Coronavirus) ने हड़कंप मचा दिया हैं. कोरोना के चलते आईपीएल को सिर्फ देश के 6 बड़े शहरों में खिलाने का फैसला लिया गया था. जिनमें से मुंबई (Mumbai) भी एक है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ये सवाल उठने लगा है कि क्या आईपीएल (IPL) के मैच मुंबई में आयोजित हो पांएगे? हालांकि अब महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में होने वाले मैच के लिए अनुमति दे दी हैं.  IPL 2021: मुंबई में आईपीएल को मिली हरी झंडी, बिना दर्शकों के होगा मैच

बता दें कि मुंबई में आईपीएल के मैच 10 से 24 अप्रैल तक आयोजित किए गए हैं. इस दौरान छह टीमें- चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल, पंजाब किंग्स, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आपस में भिड़ेंगी. मुंबई में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 10 अप्रैल को खेला जाएगा.

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने रविवार को पूरे महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने की घोषणा की थी.  अब महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल मैचों के लिए हरी झंडी दे दी हैं और अब नाइट कर्फ्यू के दौरान रात 8 बजे के बाद भी प्रैक्टिस करने और टीमों को होटल तक जाने की अनुमति भी दे दी गई है.

सोमवार को कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि कुछ प्रतिबंधों के साथ मैचों के लिए अनुमति दी गई है. दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही जो भी आइपीएल में हिस्सा ले रहा है, उसे आइसोलेशन में एक स्थान पर रहना होगा. किसी भी तरह की भीड़ की इजाजत नहीं है. इन्हीं गाइडलाइन्स के आधार पर मैचों के आयोजन की अनुमति दी है.

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम के जिन 10 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया था अब उनका टेस्ट नेगेटिव आ गया है.  इससे मुंबई क्रिकेट संघ को बड़ी राहत मिली है.  राज्य सरकार ने आईपीएल टीमों को बायो-बबल का कड़ा पालन करते हुए रात आठ बजे के बाद भी अभ्यास करने की अनुमति दे दी.

Share Now

\