नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में पिछले कुछ दिनों में कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 3 हफ़्ते से कोरोना मामले बढ़े हैं. दिल्ली में अब रोजाना 5000 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं. ऐसे में आईपीएल 2021 (IPL) के कुछ मैच दिल्ली में भी होने वाले हैं. दिल्ली में 29 अप्रैल को पहला मैच खेला जाएगा।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं. कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में नहीं होगा लॉकडाउन : सत्येंद्र जैन
बता दें कि सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी हमारा फोकस सिर्फ कोरोना पर हैं. उसे कैसे रोका जाए. आईपीएल के बारे में अभी कुछ सोचा नहीं हैं. इस मामले को बाद में देख लेंगे. सवाल यह उठता हैं कि दिल्ली में मंगलवार से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया हैं. ऐसे में नाईट कर्फ्यू में आईपीएल का आयोजन कैसे होगा?
As of now, we are concentrating on Corona, we haven't thought about it: Delhi Health Minister Satyendar Jain on night curfew relaxations to be given to teams that are participating in the IPL match that is scheduled to be held in Delhi on April 29.
— ANI (@ANI) April 7, 2021
29 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे फिरोजशाह कोटला मैदान में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आइपीएल का मैच खेला जाना है. इस साल भी आइपीएल के सारे मैच बिना दर्शकों के हो रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार, अस्पतालों में बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं, पिछले 3 दिन में 2000 से ज्यादा बेड्स बढ़ाए गए हैं और इसके अलावा अगले 3 दिन में ढाई हजार बेड्स बढ़ जाएंगे. कोरोना को रोकना बहुत जरुरी हैं. हमें दिए गए निर्देशों का पालन करना पड़ेगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में भी नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया हैं. नाईट कर्फ्यू लगने के बावजूद महाराष्ट्र सरकार ने कुछ गाइडलाइन के साथ आईपीएल को हरी झंडी दे दी हैं. मुंबई में 10 से 24 अप्रैल तक आईपीएल का आयोजन किया जाएगा. फिलहाल मुंबई में आईपीएल की 6 टीमें पहुंची हैं.