मुंबई: सीएसके (CSK) और आरसीबी (RCB) के बीच आज आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 35वां मैच शारजाह में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दोनों टीमें अपना दूसरा मुकाबला आज खेलेंगी. आईपीएल में जब सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. आरसीबी को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में केकेआर के हाथों 9 विकेट की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी थी. IPL 2021: आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में MS Dhoni को छोड़ा पीछे
आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके ने अपने अभियान की विजयी शुरूआत करते हुए मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया था. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके और आरसीबी आईपीएल में अब तक कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान सीएसके ने कुल 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है.
सीएसके के इन बल्लेबाजों ने आरसीबी के खिलाफ बनाए है सर्वाधिक रन-
मुरली विजय
मुरली विजय सीएसके के सलामी बल्लेबाज थे. इस साल आईपीएल ऑक्शन में विजय अनसोल्ड रहे. मुरली विजय शुरूआती करियर में आईपीएल के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक थे. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 10 पारियों में 268 रन बनाए हैं.
एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को आरसीबी के खिलाफ रन बनाना काफी अच्छा लगता हैं. धोनी ने कई बार अपने दम पर आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम को जितवाए हैं. बतौर बल्लेबाज धोनी आरसीबी के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज हैं. धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 23 पारियों में 724 रन बनाये हैं. विराट कोहली के लिए ये परेशानी की बात हो सकती हैं. इस मैच में भी सबकी निगाहें धोनी पर टिकी होगी.
सुरेश रैना
सुरेश रैना ने इस टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली और सालों तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया. आईपीएल में रैना ने आरसीबी के खिलाफ बढ़िया बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. आरसीबी के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं. रैना ने 23 पारियों में 575 रन बनाये हैं और वह सीएसके के लिए आरसीबी के खिलाफ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.