IPL 2021 CSK vs DC: वीरेंद्र सहवाग ने सीएसके के खिलाफ अर्धशतक पूरा करने पर की पृथ्वी शॉ की तारीफ, कहीं ये बातें

पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने रेकॉर्ड 827 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया. चेन्नई ने दिल्ली के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा था. इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दिल्ली ने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

वीरेंदर सहवाग (Photo credits: Facebook)

मुंबई: आईपीएल (IPL) का मनोरंजन सिर्फ मैदान में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. कल के मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए पिछले साल हुआ आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरा अच्छा नहीं रहा था. ऐडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाहर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था. आईपीएल के पहले मैच में भी उनपर काफी दबाव था. सीएसके (CSK) के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिर से एक बार बता दिया कि उनके भीतर काबिलियत कूट कूट कर भरी हैं. CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की तूफान में उड़ा चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से दी शिकस्त

पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रोफी में उन्होंने रिकॉर्ड 827 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया. चेन्नई ने दिल्ली के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा था. इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दिल्ली ने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत दी दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े. इस जोड़ी ने मैच चेन्नई की पहुंच से दूर कर दिया.

शॉ की बल्लेबाजी को देखकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी खूब तारीफ की. वीरेंद्र सहवाग ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक तस्वीर के जरिए शॉ की तारीफ की. इस तस्वीर में सहवाग के साथ सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में तीनों के साथ कैप्शन दिया था- 'हमारे लिए एक अच्छा दिन था.'

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और ऐसे पोस्ट शेयर करते रहते हैं. सहवाग ने भी अपने आईपीएल कॅरियर की शुरुआत दिल्ली से ही किया था. सहवाग ने दिल्ली की कप्तानी भी की हैं. सहवाग बाद में किंग्स इलेवन पंजाब में आ गए. फिलहाल सहवाग ने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया हैं.

Share Now

\