IPL 2021: पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का बड़ा खुलासा, इस बार ये टीम बन सकती है चैंपियन

इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में जो चार टीमें पहुंची हैं, उसमें से सीएसके ने तीन जबकि केकेआर ने दो बार खिताब जीते हैं. दिल्‍ली और बैंगलोर दोनों फाइनल तक पहुंचे, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की निगाह पहले आईपीएल खिताब पर होगी.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का प्लेऑफ मुकाबला आज से शुरू हो रहा हैं. पहला प्लेऑफ मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सीएसके (CSK) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से दुबई में खेला जाएगा. प्लेऑफ से पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खुलासा किया है कि वो इस साल दिल्‍ली कैपिटल्‍स या आरसीबी (RCB) में से से किसी एक को आईपीएल ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं. IPL 2021, DC vs CSK 1st Qualifier Match: गौतम गंभीर का सीएसके की टीम को सुझाव, रैना की जगह इस स्टार खिलाड़ी को मिलना चाहिए प्लेइंग इलेवन में मौका

2012 और 2014 में केकेआर को आईपीएल का खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस बार केकेआर जीते. मेरा दिल कह रहा है कि केकेआर जीते, लेकिन इसी समय मैं चाहता हूं कि इस बार कोई नहीं टीम चैंपियन बने. तो नया चैंपियन या तो दिल्‍ली बने या फिर आरसीबी. मैं नया विजेता चाहता हूं और यह लीग के लिए बेहतर होगा.

इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में जो चार टीमें पहुंची हैं, उसमें से सीएसके ने तीन जबकि केकेआर ने दो बार खिताब जीते हैं. दिल्‍ली और बैंगलोर दोनों फाइनल तक पहुंचे, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की निगाह पहले आईपीएल खिताब पर होगी.

गंभीर ने कहा कि केकेआर अपना पहला प्‍लेऑफ मैच शारजाह में खेलेंगे और अगर उन्‍होंने आरसीबी को हरा दिया तो दूसरा क्‍वालीफायर मुकाबला भी शारजाह में ही खेलेंगे. यहां की पिच उनके स्पिनर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा. केकेआर के पास सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और शाकिब जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं. अगर इस पिच पर केकेआर 150 से ज्यादा का स्‍कोर बना लें तो उनके पास लोकी फर्ग्‍यूसन सहित ऐसा गेंदबाजी क्रम है, जो विरोधी टीम को रोक सकता हैं.

केकेआर अपना ऐलिमिनेटर मैच आरसीबी के साथ सोमवार को खेलेगी. अगर ऐलिमिनेटर मैच केकेआर जीता तो दूसरे क्‍वालीफायर में उसका सामना दिल्‍ली या सीएसके के बीच पहले क्‍वालीफायर की हारी हुई टीम से होगा. क्वालिफायर-2 का मुकालबा 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. बता दें कि क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 की हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता टीमें आपस में भिड़ेंगी. क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\