मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल के दूसरे चरण से पहले टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. दूसरे चरण से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा हैं. आरसीबी का स्टार आलराउंडर चोट की वजह से बाहर हो गया हैं. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण के पहले इन टीमों ने बदले खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट
आरसीबी के दिग्गज आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर उंगली की चोट के कारण आईपीएल के दूसरे चरण से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि सुंदर को यह चोट इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास मैच के दौरान लगी थी. आरसीबी के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
आईपीएल के पहले चरण में सुंदर ने 6 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 31 रन बनाए और 3 विकेट चटकाए. वॉशिंगटन सुंदर अगर जल्दी ठीक नहीं हुए तो उनके टी20 विश्व कप में भी खेलने की उम्मीदें भी काफी कम हो जाएंगी.
इससे पहले आरसीबी ने 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. आरसीबी ने श्रीलंका के दाएं हाथ के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को अपने दल में शामिल किया है. हसरंगा के टीम से जुड़ते ही आरसीबी के हेड कोच माइक हेसन ने बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा है कि हसरंगा लंबे समय से फ्रेंचाइज के रडार पर थे और उनके लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
हसरंगा के अलावा तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा और टिम डेविड को टीम में जगह दी गई है. इन खिलाड़ियों को एडम जम्पा, डेनियल सैम्स और फिन एलन के स्थान पर टीम में शामिल किया है.
आरसीबी 7 जीत के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार टीम अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए हसरंगा का चयन एक बेहतरीन विकल्प माना जा सकता है.