IPL 2021: प्लेऑफ से पहले Delhi Capitals इन धुरंधरों को प्लेइंग इलेवन में दे सकती है मौका, यहां देखें पूरी लिस्ट
प्लेऑफ मुकाबलों से पहले दिल्ली कैपिटल्स को दो मैच खेलने हैं. जिसमें पहला मुकाबला आज सीएसके के साथ है. आखिरी लीग मुकाबला आरसीबी के खिलाफ होने वाला है. दिल्ली ने बतौर टीम काफी अच्छा किया है, लेकिन प्लेऑफ से पहले ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. दिल्ली कैपिटल्स आज सीएसके (CSK) के साथ भिड़ेगी. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दिल्ली ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. दिल्ली ने 12 मैचों में 9 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. उसके 18 अंक हैं. अगर आज दिल्ली सीएसके को हरा देती है, तो वो अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. IPL 2021, CSK vs DC, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
प्लेऑफ मुकाबलों से पहले दिल्ली कैपिटल्स को दो मैच खेलने हैं. जिसमें पहला मुकाबला आज सीएसके के साथ है. आखिरी लीग मुकाबला आरसीबी के खिलाफ होने वाला है. दिल्ली ने बतौर टीम काफी अच्छा किया है, लेकिन प्लेऑफ से पहले ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं.
इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका-
सैम बिलिंग्स
दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं ऐसे में स्टोइनिस की जगह सैम बिलिंग्स को मौका मिल सकता हैं. स्टोइनिस की गैरमौजूदगी में दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को मौका दिया था, लेकिन स्मिथ ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. बिलिंग्स फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं.
अमित मिश्रा
दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में एक बार भी मौका नहीं मिला हैं. यूएई में जिस तरह की विकेट देखने को मिल रही है, उनमें गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है. इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स को भी बचे हुए मुकाबलों में अमित मिश्रा को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं. अमित मिश्रा ने आईपीएल के पहले चरण में 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे.
बेन ड्वारशुइस
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के दूसरे चरण से पहले बेन ड्वारशुइस को अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि ड्वारशुइस को अभी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. बिग बैश लीग में बेन ड्वारशुइस का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है. दिल्ली कैपिटल्स बाकी के बचे हुए मैचों में बेन ड्वारशुइस को मौका दे सकती है.