IPL 2021: बीसीबी का बड़ा बयान, कहा- आईपीएल के लिए शाकिब और मुस्ताफिजुर को एनओसी देना असंभव

शाकिब आईपीएल 2021 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुस्ताफिजुर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. आईपीएल टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था जिसके बाद शाकिब और मुस्ताफिजुर छह मई को स्वदेश लौटे थे.

शाकिब अल हसन (Photo Credits: Getty Images)

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सोमवार को कहा कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेष मुकाबलों के लिए वह शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं दे सकती है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी ने बताया कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारियों को देखते हुए उसका कार्यक्रम व्यस्त रहेगा जिस कारण खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी देना संभव नहीं है. IPL 2021 को लेकर बड़ी खबर, इस दिन शुरू हो सकता टूर्नामेंट

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को देखते हुए खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल होने के लिए एनओसी देना असंभव है. मुझे नहीं लगता कि हम ऐसा कर पाएंगे. टी20 विश्व कप का आयोजन होना है, ऐसे में हर मैच महत्वपूर्ण है."

शाकिब आईपीएल 2021 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुस्ताफिजुर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. आईपीएल टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था जिसके बाद शाकिब और मुस्ताफिजुर छह मई को स्वदेश लौटे थे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में विशेष आम बैठक में आईपीएल के शेष मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने का फैसला किया था. बांग्लादेश इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी कर सकता है और आईपीएल की तारीखों से इन सीरीज का टकराव हो सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

\