चेन्नई, 18 फ़रवरी: इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) के 14वें सीज़न की नीलामी (auction) का आयोजन आज चेन्नई में होना है. इस बार नीलामी में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इंडियन प्रीमियर लीग वेबसाइट (Website) की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी के लिए करीब 1100 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण (Registration) किया था, लेकिन उनमें से सिर्फ 292 खिलाड़ियों को ही जगह मिली.
नीलामी तीन बजे से शुरू की जाएगी. वहीं बता दे कि इन 292 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स (Associates) देश के शामिल हैं. ज्ञात हो कि भारतीय खिलाड़ियों में तीन खिलाड़ी बहुत ही अहम हैं जो की केदार जाधव, अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं. बात अगर भारतीय खिलाड़ियों की करे तो नीलामी प्रक्रिया विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में काफी अलग रहती है.
📸📸 Snapshots from the 2️⃣0️⃣2️⃣1️⃣ VIVO IPL Player Auction Briefing here in Chennai. #IPLAuction pic.twitter.com/U41oDD2bfp
— IndianPremierLeague (@IPL) February 17, 2021
साथ ही बता दे कि मताधिकार अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी को ही ले सकते है और कम से कम 18 खिलाड़ी. इसके साथ ही एक टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा आठ हो सकती है. इसके साथ ही बता दे कि, नीलामी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोईन अली पर बड़ी बोली लगने की ज्यादा उम्मीद है.