IPL 2021 Auction: दिल्ली कैपिटल्स के हुए Steve Smith, कैफ ने कहा- भाग्यशाली रहे कि स्मिथ को सस्ते में खरीद लिया

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम भाग्यशाली रही कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को आईपीएल 2021 के लिए चल रही खिलाड़ियों की नीलामी में सस्ते में खरीद लिया. स्मिथ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस बार रिलीज किया था.

मोहम्मद कैफ (Photo Credits: PTI)

IPL 2021 Auction: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम भाग्यशाली रही कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को आईपीएल 2021 के लिए चल रही खिलाड़ियों की नीलामी में सस्ते में खरीद लिया. स्मिथ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस बार रिलीज किया था. स्मिथ को दिल्ली ने दो करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. स्मिथ की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी.

कैफ ने कहा, "पिछले साल आईपीएल के दौरान जब अमित मिश्रा और इशांत शर्मा चोटिल हुए तो हमें लगा कि टीम में बैकअप के तौर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की जरुरत है. मुझे लगता है कि हम भाग्यशाली हैं जो हमने स्मिथ को सस्ते में खरीदा. हम उन्हें खरीदने के लिए और भी रुपये खर्च करने के लिए तैयार थे."

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: ये रहे इस साल सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ी, इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

स्मिथ ने 2020 आईपीएल के सत्र में 14 मुकाबलों में 25.91 के औसत से 311 रन बनाए. उन्होंने पिछले सत्र में तीन अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर 69 रन रहा था. राजस्थान पिछले सत्र में अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर रहा था.

Share Now

\