IPL 2020 Update: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों के कप्तानों को कितनी मिल रही है सैलरी
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम दिन का समय रह गया है. आगामी आईपीएल 2020 (IPL 2020) सीजन के लिए सभी खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच चुके हैं. आईपीएल टूर्नामेंट 2020 की शुरुआत इस साल 19 सितंबर हो रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला साल 2019 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2020 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. बात करें आगामी आईपीएल में आठो टीमों के मौजूदा कप्तान के सैलेरी के बारे में तो इस प्रकार हैं-

विराट कोहली (RCB):

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2020 के सबसे महंगे कप्तान हैं. कोहली को आरसीबी (RCB) की टीम से इस सीजन के लिए 17 करोड़ रूपये मिलने वाली है. विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज आरसीबी के लिए काफी मैच जिताए हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में आरसीबी की टीम को अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में हैरी गर्ने की जगह अमेरिका के अली खान को मिलेगा मौका: रिपोर्ट

महेंद्र सिंह धोनी (CSK):

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को अपनी कप्तानी में तीन बार खिताब दिला चुके भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को आईपीएल 2020 के लिए 15 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. चेन्नई की टीम ने धोनी को आइपीएल 2020 के लिए 15 करोड़ रुपये में बतौर कप्तान और खिलाड़ी रिटेन किया है.

रोहित शर्मा (MI):

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने इस साल 15 करोड़ रुपये के साथ रिटेन किया है. शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल में अबतक चार बार अपना कब्जा जमाया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: ये 3 स्पिन गेंदबाज आईपीएल 2020 में अपने बल्ले से विपक्षी टीम को कर सकते हैं तहस-नहस

स्टीव स्मिथ (RR):

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कमान इस बार पुरे सीजन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में रहेगी. आइपीएल 2020 के लिए राजस्थान की टीम ने स्मिथ को साढ़े 12 करोड़ रुपये की राशि में रिटेन किया है. इस बार स्मिथ क्या जादू दिखाते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

डेविड वार्नर (SRH):

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कमान इस बार ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों में है. वॉर्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा भी जमा चुकी है. वॉर्नर को इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के तरफ से साढ़े 12 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: आईपीएल शुरू होने से पहले ‘Logo’ को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच छिड़ी जंग, जानें क्या है पूरा मामला

केएल राहुल (KXIP):

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम ने इस बार टीम की कमान भारतीय टीम के होनहार खिलाड़ी केएल राहुल (K. L. Rahul) के हाथों में सौपी है. पंजाब की तरफ से केएल राहुल को इस सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

दिनेश कार्तिक (KKR):

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में आईपीएल की दो बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कमान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के हाथों में है. कार्तिक को आईपीएल 2020 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 7.40 करोड़ रुपये दे रही है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: UAE में पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ बीच पर मस्ती करते हुए नजर आए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, देखें तस्वीर

श्रेयस अय्यर (DC):

आईपीएल के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने आईपीएल 2020 के लिए 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. अय्यर की अगुवाई में दिल्ली की टीम ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था. साल 2018 में बीच सीजन में गौतम गंभीर द्वारा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद अय्यर कप्तान बनें थे.

बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे.