IPL 2020 Update: सुरेश रैना के बाद हरभजन सिंह ने भी छोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का साथ, निजी कारणों से नाम लिया वापस

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया है. आईपीएल के आगामी सीजन से नाम वापिस लेने के पीछे उन्होंने अपना निजी कारण बताया है. बता दें कि हरभजन सिंह ने आईपीएल में अबतक 160 मैच खेलते हुए 157 इनिंग्स में 150 सफलता प्राप्त की है.

हरभजन सिंह (Photo Credits: PTI)

IPL 2020: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया है. आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन से नाम वापिस लेने के पीछे उन्होंने अपना निजी कारण बताया है. बता दें कि हरभजन सिंह ने आईपीएल में अबतक 160 मैच खेलते हुए 157 इनिंग्स में 150 सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इतने ही मैचों की 88 पारियों में 829 रन बनाए हैं. आईपीएल में हरभजन सिंह के नाम एक अर्धशतक दर्ज है. हरभजन सिंह मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से खेल रहे थे.

इससे पहले हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापिस लेते हुए सबको चौका दिया था. रैना ने कई बार अकेले दम पर चेन्नई की टीम को जीत दिलाई है. टीम में धोनी को जहां सम्मान में थाला बुलाया जाता है, वहीं रैना को चिन्ना थाला नाम से बुलाया जाता था.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, 4 सितंबर को जारी किया जाएगा आईपीएल का शेड्यूल

बता दें कि इस बार आईपीएल कोरोना महामारी के कारण देश के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जा रहा है. आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. आईपीएल के सभी मुकाबले दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Australia vs India 4th Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की बचाई लाज, खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें तीसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स

UAE Beat Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को 2 रनों से दी शिकस्त, गल्फ टी20I चैंपियनशिप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\