Mumbai Cricketer Karan Tiwari Dies by Suicide: आईपीएल में चयन नहीं होने से दुखी क्रिकेटर करण तिवारी ने की आत्महत्या, 'मुंबई के डेल स्टेन' कहे जाते थे
आज के इस दौर में लोग कामयाबी न मिलने से जल्द ही निराश हो जाते हैं. इसका नतीजा यह होता है कि वे हताश होकर कुछ ऐसे कर देते हैं जिसकी उमीद करना मुश्किल है. मुंबई से सामने आया ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. जहां मुंबई के क्लब क्रिकेटर का जब आईपीएल में चयन नहीं हुआ तो इससे परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया है.
मुंबई.आज के इस दौर में लोग कामयाबी न मिलने से जल्द ही निराश हो जाते हैं. इसका नतीजा यह होता है कि वे हताश होकर कुछ ऐसे कर देते हैं जिसकी उमीद करना मुश्किल है. मुंबई से सामने आया ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. जहां मुंबई (Mumbai) के क्लब क्रिकेटर का जब आईपीएल (Indian Premier League 2020) में चयन नहीं हुआ तो इससे परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया है. आत्महत्या करने वाले क्रिकेटर की पहचान करण तिवारी (25) के रूप में हुई है.
बता दें कि मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में रहने वाले करण (Karan Tiwari) ने अपने घर पर सोमवार को पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में कुरार पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुंबई के इस खिलाड़ी को लोकल लेवल पर जूनियर डेल स्टेन के नाम से बुलाया जाता था. क्योंकि करण का एक्शन और कद काठी स्टेन से खूब मिलती है. यह भी पढ़ें-IPL 2020 Update: राजस्थान रायल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना पॉजिटिव
उल्लेखनीय है कि मुंबई के सावेनियर क्रिकेट क्लब से खेलने वाले करण तिवारी दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज थे. वे अपनी मां और भाई के साथ रहते थे. रिपोर्ट के अनुसार 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल में नहीं चयन होने से करण दुखी चल रहे थे.