IPL 2020: सुरेश रैना नहीं खेलेंगे आईपीएल 2020, UAE से वापस इंडिया लौटने का लिया फैसला
सुरेश रैना Photo Credits: Instagram)

IPL 2020 के लिए यूएई गए सुरेश रैना (Suresh Raina) अब वापस भारत लौट रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि सुरेश रैना निजिकारणों से भारत वापस लौट रहे हैं. आईपीएल के पूरे सीजन में सुरेश रैना नहीं होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार के साथ खड़ा है. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अचानक क्यों आईपीएल के शुरू होने से पहले ही सुरेश रैना उसे छोड़कर भारत वापस लौट रहे हैं. टीम के खिलाड़ी इस महीने की शुरुआत में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए UAE रवाना हुए थे.

सुरेश रैना की गिनती आईपीएल के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है. आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वालों में विराट कोहली के बाद सुरेश रैना का नंबर सकेंड है. बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल प्रोटोकॉल के तहत 6 दिनों के क्वारंटीन में रह रहे थे. इस दौरान वे काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने होटल रूम में रहकर अपनी फिटनेस के लिए इंटेंस वर्कआउट शुरू किया था.

ट्वीट:-

वहीं, सुरेश रैना ने क्वारंटाइन के दौरान एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें क्वारंटाइन के दौरान एक गाना गा रहे थे. उनके प्रशंसकों ने उनका यह वीडियो काफी पसंद किया था. लेकिन अब सुरेश रैना के वापस आने के बाद उनके फैन्स को काफी निराशा होगी. क्योंकि आईपीएल में उनकी धाकड़ बल्लेबाजी देखने को नहीं मिलेगी.