IPL 2020 Schedule: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग 2020) मेगा-सीजन का बस चंद महीनों में इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस बीच इंटरनेट पर इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल लीक हो गया है. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. ऐसे में इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है कि आईपीएल-13 का यह शेड्यूल कितना सही है.
लीक शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 29 मार्च 2020 को होगा. यह रोमांचक मैच मुंबई में शाम 8 बजे खेला जाएगा. इस बार सिर्फ पांच ही मैच डबल हेडर (शाम चार और रात आठ बजे से) होंगे. जबकि फाइनल मुंबई में खेला जायेगा. IPL 2020 Players Auction: आज होगा आईपीएल 2020 के लिए ऑक्शन, जानें किस टीम में है कितनी वैकेंसी
आईपीएल फैन नीचे दिए गए ट्वीट में तारीख और वेन्यू के साथ पूरा शेड्यूल देख सकते है. जबकि आप नीचे दिए गए आईपीएल-2020 शेड्यूल को डाउनलोड कर पीडीएफ फ़ॉर्मेट में भविष्य के लिए संभाल कर रख सकते है.
यहां देखें पूरा शेड्यूल-
IPL 2020 SCHEDULE IS OUT 😍😍😋
MI vs CSK will be match number 1 😎 pic.twitter.com/6X6CkYzTBf
— Dhanush Reddy (@Dhanush716) February 15, 2020
इसके मुताबिक दूसरा मैच श्रेयस अय्यर और केएल राहुल यानी दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 30 मार्च 2020 को शाम में खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में आयोजित होगा. वहीं तीसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा.
कुछ समय पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शेड्यूल की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सीज़न रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने जीता था. बताया जा रहा है कि इस बार आईपीएल सीजन करीब 50 दिन का होगा.