IPL 2020: लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही आईपीएल को भी अगले आदेश तक किया गया रद्द-बीसीसीआई सूत्र
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कोहराम भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोविड-19 को लेकर देश में मौजूदा हालात जो हैं उसे देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज खत्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के चलते इस साल होने वाले आईपीएल की उम्मीदें धीरे-धीरे खत्म होती जा रही हैं. इसी बीच बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि आईपीएल (Indian Premier League) को अगले आदेश तक रद्द  कर किया गया है. इसस पहले 15 अप्रैल तक आईपीएल 2020 को रद्द किया गया था.

ज्ञात हो कि खबर यह भी है कि कोरोना को लेकर हालात अगर जल्दी नहीं सुधरते हैं तो बीसीसीआई आईपीएल को सितंबर से अक्टूबर महीने में करा सकती है. जो की छोटे फॉर्मेट में खेला जा सकता है. हालांकि इन खबरों को लेकर सिर्फ कयास चल रहा है कोई औपचारिक बयान बीसीसीसीआई का सामने नहीं आया है. यह भी पढ़े-IPL 2020: देश में 3 मई तक जारी लॉकडाउन के चलते आईपीएल पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल, रद्द होना लगभग तय

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि इस साल होने वाले आईपीएल 50 दिन की बजाए 44 दिन में खेला जाना है. टूर्नामेंट की सभी 8 टीमें 9 शहरों में 14-14 मैच खेलने वाली हैं. इसके अतिरिक्त दो सेमीफाइनल, 1 नॉकआउट और 24 मई को मुंबई के वानखेड़े मैदान में फाइनल मुकाबला होना था. लेकिन बीसीसीआई अब इसका फॉर्मेट और छोटा करके वर्ष 2009 की तर्ज पर  37 दिन का कर सकती है.