IPL 2020 Update: UAE रवाना होने से पहले चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप के लिए धोनी ने सीएसके के सीईओ को मनाया था, देखें वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं. युएई पहुंचने वाली सबसे पहली टीम धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स रही. यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई की टीम ने करीब पांच दिन तक बायो-बबल में चेन्नई स्थित चेपक स्टेडियम में एक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था.
IPL 2020 Update: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच चुकी हैं. युएई (UAE) पहुंचने वाली सबसे पहली टीम धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) रही. यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई की टीम ने करीब पांच दिन तक बायो-बबल में चेन्नई स्थित चेपक स्टेडियम में एक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन टीमों में से एक है जिसने यूएई रवाना होने से पहले ट्रेनिंग कैंप ऑर्गेनाइज किया था. इस बारे में बात करते हुए चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन (CEO Kasi Viswanathan) ने बताया है कि यह आईडिया कप्तान धोनी का था. उन्होंने बताया कि धोनी के कहने पर ही इस ट्रेनिंग कैंप को आयोजित किया गया था. धोनी चाहते थे कि बिना ट्रेनिंग के खिलाड़ी सीधे युएई रवाना न हों.
काशी विश्वनाथन ने बताया कि जब हमने घोषणा की कि टूर्नामेंट खेला जाएगा, बायो-बबल बनाना है और इसको लेकर कैंप की बात भी हो रही थी. तब मैंने धोनी को मैसेज करते हुए पूछा क्या दुबई रवाना होने से पहले पांच दिन का ट्रेनिंग कैंप संभव हो पाएगा? उन्होंने बताया धोनी ने बिलकुल साफतौर पर कहा, 'सर हम पिछले 4-5 महीने से नहीं खेले हैं, हम सभी को चेन्नई में मिलना चाहिए, हमें चेन्नई में बायो-बबल में रहना होगा, जिससे जब हम दुबई पहुंचे तो हम इसके आदी हो चुके हों.'
चेन्नई के सीईओ ने आगे बताया कि चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप के आयोजित करने से हमें खिलाड़ियों को शेप में लाने में काफी मदद मिली. उन्होंने कहा कि हम खुश हैं कि हमने यह कैंप आयोजित किया.