IPL 2020: आईपीएल में धोनी के इन 3 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाना अन्य खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने में अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. देश की इस रोमांचक टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच भी चुकी हैं. बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में तो वह भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूरी तरह से आईपीएल पर फोकस कर रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. देश की इस रोमांचक टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच भी चुकी हैं. बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बारे में तो वह भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूरी तरह से आईपीएल पर फोकस कर रहे हैं. धोनी हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में कुछ नया रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे. नए रिकॉर्ड से पहले धोनी के उन तीन बड़े कीर्तिमान के बारे में बात करते हैं जो उन्होंने बनाए हैं और किसी अन्य खिलाड़ी के लिए तोड़ना शायद काफी मुश्किल साबित होगा.

आईपीएल में धोनी ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार:

बता दें कि धोनी ने आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट किया है. उन्होंने विकेट के पीछे 94 कैच और 38 स्टंपिंग के साथ कुल 132 लोगों को आउट किया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: UAE रवाना होने से पहले चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप के लिए धोनी ने सीएसके के सीईओ को मनाया था, देखें वीडियो

आईपीएल में धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीते:

धोनी आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जितने वाले कप्तान हैं. धोनी ने अबतक चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी कप्तानी में 99 मैच जिताए हैं, वहीं पुणे को उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच मैच जिताए थे. बता दें कि धोनी ने अबतक आईपीएल में अगुवाई करते हुए कुल 104 मैच में जीत दर्ज की है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी:

धोनी आईपीएल में सबसे फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए कुल आठ बार फाइनल मैच खेले हैं, वहीं उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए बतौर खिलाड़ी एक फाइनल मैच खेला है.

बता दें कि धोनी ने अबतक आईपीएल में 190 मैच खेलते हुए 170 इनिंग्स में 4432 रन बनाए हैं. आईपीएल में धोनी के नाम 23 अर्धशतक दर्ज है. धोनी का इस फॉर्मेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 84 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

\