IPL 2019 Schedule: आईपीएल के शुरूआती 17 मैचों का टाइम टेबल हुआ जारी, आगे के मैचों पर सस्पेंस बरकरार
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण का शुरुआत इस वर्ष 23 मार्च से हो रहा है. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पर आज इसकी घोषणा करते हुए शुरूआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला मैच शनिवार 23 मार्च को चेन्नै की मेजबानी में पिछले वर्ष की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
IPL 2019 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण का शुरुआत इस वर्ष 23 मार्च से हो रहा है. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पर आज इसकी घोषणा करते हुए शुरूआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला मैच शनिवार 23 मार्च को चेन्नै की मेजबानी में पिछले वर्ष की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
बता दें कि 24 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे. इनमें दोपहर को कोलकाता की टीम हैदराबाद को टक्कर देगी. वहीं शाम के मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगी. 25 मार्च को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के बीच जयपुर में होगी.
बता दें कि भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों की वजह से पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम का ही ऐलान किया गया है. जी हां आईपीएल के शुरूआती 17 मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया किया गया है. बता दें कि ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि इस बार देश में लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं किया जाएगा. भारत की जगह दक्षिण अफ्रीका या फिर यूएई में कराए जाने के कयास लग रहे थे. हालांकि आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की तरफ से कहा गया है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: विदेश में नहीं भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल, 23 मार्च से होगा आगाज
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आईपीएल के अभी दो हफ्ते के ही शेड्यूल का ऐलान हुआ है. इसलिए संभावना इस बात की भी है की आगे का आयोजन किसी दूसरे देश में हो सकता है. हालांकि अभी तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.