IPL 2019: विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ने लगाए शानदार अर्धशतक, कोलकाता को मिला 206 रनों का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें मुकाबले में आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें मुकाबले में आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा है. आज के मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ने शानदार अर्धशतक लगाया. जी हां विराट कोहली ने जहां 84 रनों की शानदार पारी खेली वहीं डिविलियर्स ने 63 रनों की साहसिक पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 25, मार्कस स्टोइनिस नाबाद 28 और मोइन अली ने 0 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की बात करें तो आज के मैच में मेहमान टीम के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 31 रन खर्च करते हुए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट लिया. यादव के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा और सुनील नरेन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- RCB vs KKR, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली बैंगलोर अंकतालिका में सबसे नीचे है. बैंगलोर की टीम को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मात दी थी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में हार मिली थी.

Share Now

\