IPL 2019: बेंगलोर के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करने वाले दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा-  मैं खुद को सीनियर गेंदबाज के रूप में नहीं देखता हूं
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच रहे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने कहा है वह अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. दिल्ली ने रबादा (21 रन पर 4 विकेट) के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) (67) के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें संस्करण के 20वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हरा दिया.

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने मैच के बाद कहा, "एक टीम के रूप में यह टूर्नामेंट हमारे लिए अजीब टूर्नामेंट है. मुझे खुशी है कि आज मेरी लाइन और लेंथ अच्छी थी. आप रोजाना अपनी स्वभाविक स्किल्स को लागू करने की कोशिश करते हैं और यह हमेशा सही नहीं होता है लेकिन आपको इसके लिए कोशिश करते रहना चाहिए."

यह भी पढ़ें- IPL 2019: चेन्नई के कप्तान धोनी ने शेन वॉट्सन और इमरान ताहिर के बेटों के साथ लगाई रेस

कगिसो रबाडा ने मैच में सबसे अधिक चार विकेट चटकाए. इन चार विकेटों में कोहली और डिविलियर्स के विकेट भी शामिल हैं. उनका T20 में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रबादा लीग में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं और गेंदबाजों में शीर्ष पर आ गए हैं.

रबाडा ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को एक सीनियर गेंदबाज के रूप में नहीं देखता हूं. लेकिन अगर किसी को मेरी सलाह और मदद की जरूरत है तो उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हूं. एक खिलाड़ी के रूप में, मेरा मानना है कि मुझे अपनी जिम्मेदारी को निभाना है और टीम के लिए किसी भी समय अच्छा प्रदर्शन करना है."